Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

खिलाड़ी छात्र एवं छात्राओं के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन 

खिलाड़ी छात्र एवं छात्राओं के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन 

देशआदेश

 

शहीद सोहन सिंह मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा के प्रांगण में शैक्षिक सत्र 2024 – 25 के दौरान विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जिला व राज्य स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ी छात्र एवं छात्राओं के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 

विद्यालय के पूर्व एसएमसी अध्यक्ष एवं पूर्व पंचायत प्रधान कृष्ण कुमार, भगानी पंचायत के पूर्व उप प्रधान पृथ्वी चंद, विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष विक्रम तोमर, एसएमसी सदस्य हरविंदर सैनी, मिल्क राज, रामकुमार इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे और इन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से राज्य स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी छात्र एवं छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार नागवाल ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्षेत्र में विद्यालय की उपलब्धियों के लिए सभी खिलाड़ी छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी।

इन खिलाड़ी छात्र व छात्राओं के अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया तथा यह आशा जताई कि आने वाले समय में भी यह खिलाड़ी छात्र व छात्राएं इसी प्रकार से अपने विद्यालय का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चमकाते रहेंगे।

 

विद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता मनीष टंडन ने बताया कि अंडर 14 आयु वर्ग में विद्यालय की 6 खिलाड़ी छात्राओं प्रियांशी, वनिता, अंकिता, दिव्यांशी, अंकिता देवी और राधिका ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लिया तथा प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

इसी प्रकार छात्राओं की अंडर-19 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में विद्यालय की पांच खिलाड़ी छात्राओं आंचल, चंद्रकांता, संगीता, वंदना व ज्योति ने जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया तथा राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

 

छात्रों की अंडर-19 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में विद्यालय के चार खिलाड़ी छात्रों आर्यन, अमन, सूर्या और वंश ने भाग लिया व राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान अर्जित किया ।

 

 

इसके साथ-साथ छात्राओं की अंडर-19 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में विद्यालय की 18 छात्राओं हामीना, भारती, राधिका, प्रिया, वंशिका, आंचल, रुकैया, काजल, सिमरन हिमांशु, महक आदिने भाग लिया तथा हिमाचल प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

 

यहां पर यह बात विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि मानपुर देवड़ा एक ऐसा क्षेत्र है जिसका पहाड़ी संस्कृति, गीत संगीत और रीति रिवाज से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।

 

परंतु यहां की छात्राओं द्वारा जिस प्रकार लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया, पहाड़ी वाद्य यंत्र और संगीत आदि का शानदार प्रदर्शन किया गया।

 

वह अपने आप में अविश्वसनीय है क्योंकि बिना पहाड़ी भाषा और संस्कृति को जाने लोक नृत्य का इतना सुंदर प्रदर्शन करना अपने आप में अद्भुत है ।

 

विद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता मनीष टंडन ने लोक नृत्य में प्राप्त इस उपलब्धि का पूरा श्रेय छात्राओं की मेहनत, विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल नागवाल के मार्गदर्शन और अभिभावकों को दिया ।

 

 

इसके अतिरिक्त विद्यालय के पांच खिलाड़ी छात्रों योगेश्वर, विक्की, राजीव, कृष्णा और अनुज ने अंडर 14 आयु वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और कुल 38 खिलाड़ी छात्र व छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया ।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा की खिलाड़ी छात्र व छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पांच या छः खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन अवश्य होगा ।

 

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ, एमसी, पंचायत व अभिभावकों ने सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को बधाई दी व अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *