Nov 1, 2025
LOCAL NEWS

डांडा पंचायत से आपदा पीड़ितों के लिए भेजा गया राशन

पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के लिए डांडा पंचायत से आपदा पीड़ितों के लिए भेजा गया राशन

देशआदेश

जिला सिरमौर। ग्रामीण क्षेत्र से भी पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के लिए राहत सामग्री लगातार भेजी जा रही है। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत डांडा से एक गाड़ी में खाद्य सामग्री एवं आवश्यक सामान एकत्रित कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों की ओर रवाना किया गया।

 

मेरे चैनल https://youtu.be/NkMTEZ1bbd8  सब्सक्राइब करें

 

 

 

 

 

खास बात यह रही कि डांडा गांव के लोगों ने मिलकर यह सामग्री एकत्र की। इस अवसर पर शिव मंदिर डांडा के गुरुजी हेमराज जी, महेंद्र सिंह फौजी, निर्मल सिंह, मामराज, सीताराम, जगत सिंह राणा तथा भंगानी पंचायत के पूर्व प्रधान पृथ्वी चंद, कमल चौधरी सहित आसपास के अन्य गांवों के लोग उपस्थित रहे।

मेरे चैनल https://youtu.be/NkMTEZ1bbd8

को क्लिक कर सब्सक्राइब करे