Dec 27, 2024
LOCAL NEWS

संगड़ाह में लगा वित्तीय साक्षरता शिविर, 

संगड़ाह में लगा वित्तीय साक्षरता शिविर,

बैंकिंग व ऋण संबंधी दी गई जानकारी:गोयल

देशआदेश

नाबार्ड के तत्वधान में संगड़ाह में ‘द हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित शाखा संगड़ाह के द्वारा एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया गया।

 

 

 

शिविर की अध्यक्षता बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अजय गोयल ने की है। उनके नेतृत्व में ग्राम पंचायत संगड़ाह के लोगों को बैंकिग ऋण, बचत, सुविधाओं व सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई है।

अजय गोयल ने उपस्थित लोगों को राज्य सहकारी बैंक की विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा कृषि क्षेत्र को उत्साहित करने के साथ-साथ महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप को भी आकर्षक व कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि महिलाएं व युवतियां आत्मनिर्भर हो सकें।

 

 

उन्होंने आगे बताया कि बैंक द्वारा बैंकिग के सभी क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिनमें व्यापारिक ऋण/लिमिट, होम लोन, कार लोन व शिक्षा ऋण आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

वहीं साइबर क्राइम के झूठे प्रलोभन से भी सचेत रहना चाहिए। इसके अलावा सरकार कीओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

इस अवसर पर महिला बबली शर्मा, कांता देवी, गुमान सिंह, तपेंदर, रामस्वरूप, हरिचंद, राजेश आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *