Sep 7, 2024
LOCAL NEWS

डोबरी सालवाला में राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होगा ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम:प्रदीप

डोबरी सालवाला में राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होगा ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम:प्रदीप

 

पूर्व एमएलए किरनेश जंग के प्रयासों से सालवाला घर द्वार पर ही उपलब्ध होगी कई सुविधा:चौहान

पहली बार सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम होने पर प्रदीप चौहान ने पूर्व विधायक का किया धन्यवाद

देशआदेश

डोबरी सालवाला में पहली बार सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम हो रहा है। इसके लिए पांवटा के पूर्व विधायक के प्रयासों से यहां के आसपास के पंचायत के लोगों को घर द्वार पर ही कई सुविधा उपलब्ध होगी।

इसके लिए प्रदीप चौहान भगानी ज़ोन अध्यक्ष समेत पंचायत प्रधान, सदस्य आदि ने पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग का धन्यवाद व्यक्त किया।

बताते चले कि कांग्रेस के नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस ज्ञान जारी करते हुए बताया कि ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’’ के तहत 3 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के डोबरी सालवाला में राजस्व, बागवानी एवं जनजाति विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सरकार के इस जन हितैषी कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति में जनसमस्यायें सुनी जाएगी जिनका मौके पर ही निपटारा किया जायेगा।

प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से भी वह इस अवसर पर संवाद करेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की विभिन्न जन हितैषी योजनाओं सम्बन्धी प्रदर्शनी भी कार्यक्रम में लगाई जायेगी। विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी इस दौरान जारी किये जायेंगे जिसमें हिमाचली बोनाफाईड, आय प्रमाण पत्र आदि शामिल रहेंगे ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिसके माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की जांच तथा निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।