कई भागों में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार
कई भागों में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय से माैसम करवट बदल सकता है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 22 व 27 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा।
इसके प्रभाव से राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 23-24 व 27 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 25 व 26 दिसंबर को पूरे प्रदेश में माैसम साफ बना रहेगा।
प्रदेश के निचले पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर आगामी चार दिनों तक शीतलहर जारी रहने की संभावना है। उधर, 24 और 25 दिसंबर को सुबह और शाम के समय भाखड़ा बांध (बिलासपुर) के जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी (मंडी) के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा। आज भी इन क्षेत्रों में कोहरे के चलते लोगों को परेशानी हुई।
HP Assembly Session: सीएम सुक्खू बोले- ऋणी गरीब लोगों के लिए बदलेंगे सहकारी बैंकों की वन टाइम सेटलमेंट नीति
समोसे और मुर्गे की राजनीति करता है विपक्ष
– मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष समोसे और मुर्गे की राजनीति करता है। हम विकास में विश्वास रखते हैं। मुख्यमंत्री ने विधायक रणधीर शर्मा पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि सब जानते हैं कि आप नेता विपक्ष बनना चाहते हैं। इस लिए ही बात-बात पर सवाल उठाते रहते हैं।