Apr 6, 2025
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब: बिजली मुरम्मत कार्य के चलते रविवार को यहां-यहां रहेगा पावर कट

पांवटा साहिब: बिजली मुरम्मत कार्य के चलते रविवार को यहां-यहां रहेगा पावर कट

न्यूज़ देशआदेश

 

पांवटा साहिब: विद्युत बोर्ड बद्रीपुर के सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड बद्रीपुर मुकेश सिंह ने जानकारी दी है कि 132/33/11केवी कंट्रोलिंग सब स्टेशन गोंदपुर के रूटीन मुरम्मत कार्य के चलते 29 मई को सुबह 9 से सायं 6 बजे तक शट डाउन लिया है।

जिसके चलते सब स्टेशन के अंतर्गत पांवटा साहिब मुख्य बाजार, बद्रीपुर, देवीनगर, हाऊसिंग बोर्ड, हिमुडा काॅलोनी, शमशेरपूर, बैंक काॅलोनी, हीरपुर, सूर्या काॅलोनी, यमुना विहार काॅलोनी, तारूवाला, आदर्श काॅलोनी, भूपपूर, जामनीवाला, टोका खारा, गुलाबगढ़, काशीपुर, भांटावाली, केदारपूर, बातामंडी, बहराल, पालतियो, सूरजपुर, कुंजा मतरालियो, रामपुरघाट, शिवपूर, नवादा, भुंगरनी, गोंदपूर और अमरकोट आदि मे बिजली सुबह से शाम तक बंद रहेगी।

उन्होंने जनता से सुबह 9:00 बजे से पहले अपने सभी आवश्यक काम निपटाने और सहयोग की अपील की है।

Originally posted 2022-05-27 13:23:10.