इनके पास पहुंची कांग्रेस के हाईवोल्टेज ड्रामे की रिपोर्ट, कार्रवाई की मांग
हाईकमान के पास पहुंची कांग्रेस के हाईवोल्टेज ड्रामे की रिपोर्ट, कार्रवाई की मांग
उद्योग मंत्री को सौंपा गया था चुनाव पर्यवेक्षक का जिम्मा, काम नहीं आया
देशआदेश मीडिया
नगर निगम सोलन में महापौर और उपमहापौर चुनाव में कांग्रेस के बागी चार पार्षदों के खिलाफ हाईकमान कार्रवाई कर सकती है।
पार्षदों की ओर से पार्टी के खिलाफ किए गए कार्यों को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव व सोलन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी शशि बहल व सह प्रभारी जितेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को शिकायत भेज दी है।
मामले में सोलन नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर ऊषा शर्मा, पूर्व मेयर पूनम ग्रोवर, पूर्व डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा और पार्षद अभय शर्मा पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
शिकायत की कॉपी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा समेत सोलन चुनाव के लिए लगाए गए तीनों पर्यवेक्षकों को भी भेजी है।
शिकायत पत्र ने उन्होंने आरोप लगाया कि इन चारों पार्षदों ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव के दौरान पार्टी विरोध कार्य किया।
7 दिसंबर को सोलन नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव था। 17 पार्षदों वाले सदन में 9 पार्षदों के साथ कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट बहुमत था।
इस प्रकार सभी पार्टी पार्षदों के लिए पार्टी से संबंधित किसी भी मामले में पार्टी के निर्णय का पालन करना अनिवार्य था।
इसमें उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान, लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल को चुनाव पर्यवेक्षक का जिम्मा सौंपा गया था। लेकिन पार्टी के उपरोक्त चार पार्षदों ने पार्टी विरोधी कार्य किया और कांग्रेस पार्टी की गरिमा का कोई सम्मान नहीं किया।