डीसी को स्कूलों की छुट्टियां तय करने का अधिकार देने पर आपत्ति: शिक्षक संघ
Himachal: डीसी को स्कूलों की छुट्टियां तय करने का अधिकार देने पर आपत्ति, शिक्षक संघों ने बदलाव की उठाई मांग
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियां तय करने का अधिकार उपायुक्तों को देने की कवायद पर शिक्षक संघों ने एतराज जताया है। अधिकांश शिक्षक संघों ने निदेशालय भेजे सुझावों में छुट्टियों की तारीखों में ही कुछ बदलाव करने की मांग की है। प्रदेश के स्कूलों के लिए तैयार हो रहे छुट्टियों के नए शेड्यूल को लेकर सुझाव देने का बुधवार आखिरी दिन है। इसी माह सभी हितधारकों से चर्चा के बाद शिक्षा विभाग नए सत्र के लिए छुट्टियों का शेड्यूल जारी करेगा।
HP Rajya Chayan Aayog: 1423 पदों के लिए दोबारा शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, सरकार को प्रस्ताव; जानें विस्तार से
पेपर लीक प्रकरण के चलते भंग हो चुके आयोग की ओर से विज्ञापित इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया दोबारा से शुरू करने की योजना है। पढ़ें पूरी खबर…
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने 80 पोस्ट कोड के तहत 1,423 पदों की भर्ती से संबंधित विभागों के साथ पत्राचार किया है। पेपर लीक प्रकरण के चलते भंग हो चुके आयोग की ओर से विज्ञापित इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया दोबारा से शुरू करने की योजना है। इस सिलसिले में आयोग ने राज्य सरकार को भी प्रपोजल भेजा है। इसमें आयोग ने अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कम से कम दो साल की राहत देने की भी मांग की है।