Feb 5, 2025
HIMACHAL

डीसी को स्कूलों की छुट्टियां तय करने का अधिकार देने पर आपत्ति: शिक्षक संघ

Himachal: डीसी को स्कूलों की छुट्टियां तय करने का अधिकार देने पर आपत्ति, शिक्षक संघों ने बदलाव की उठाई मांग

Himachal Objection to giving DC the right to decide school holidays teachers unions raised demand for change

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियां तय करने का अधिकार उपायुक्तों को देने की कवायद पर शिक्षक संघों ने एतराज जताया है। अधिकांश शिक्षक संघों ने निदेशालय भेजे सुझावों में छुट्टियों की तारीखों में ही कुछ बदलाव करने की मांग की है। प्रदेश के स्कूलों के लिए तैयार हो रहे छुट्टियों के नए शेड्यूल को लेकर सुझाव देने का बुधवार आखिरी दिन है। इसी माह सभी हितधारकों से चर्चा के बाद शिक्षा विभाग नए सत्र के लिए छुट्टियों का शेड्यूल जारी करेगा।

शिक्षा विभाग के प्रस्ताव में जिला उपायुक्तों को मौसम की परिस्थितियों के अनुसार 20 छुट्टियां स्वयं तय करने की शक्तियां देने की तैयारी है। शिक्षा विभाग ने बीते माह शैक्षणिक सत्र 2025-26 के छुट्टियों का संभावित शेड्यूल जारी किया है। 15 जनवरी तक शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों से इस बाबत सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं। इसी माह के अंत में छुट्टियों का फाइनल शेड्यूल जारी होना है। इसके तहत ग्रीष्मकालीन स्कूलों की छुट्टियों में ज्यादा बदलाव होगा। त्योहारी छुट्टियां पूर्व की तरह रहेंगी। शीतकालीन स्कूल भी पहले की तरह ही एक जनवरी से 11 फरवरी तक बंद रहेंगे। ग्रीष्मकालीन स्कूलों के संभावित शेड्यूल के तहत गर्मियों की 15 से 20 और मानसून की 20 से 25 छुट्टियां जिला उपायुक्त स्वयं मौसम की स्थिति को देखते हुए तय करेंगे।
उपायुक्तों को इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा है कि कुल छुट्टियों की संख्या 40 से अधिक न हों। सर्दियों की सात छुट्टियां भी इन स्कूलों में जिला उपायुक्त ही मौसम को देखते हुए करेंगे। इन स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं के समाप्त होने के बाद छुट्टियां नहीं दी जाएंगी।
31 मार्च को परीक्षा परिणाम निकलने के बाद 1 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। यहां दिवाली की छुट्टियां पहले की तरह पांच ही रहेंगे। दो छुट्टियां दिवाली से पहले और दो बाद में मिलेंगी।
कुल्लू जिला के स्कूलों में दशहरे के बाद पांच छुट्टियां दी जाएंगी। शीतकालीन स्कूलों में मानसून की सात छुट्टियां जिला उपायुक्त मौसम को देखते हुए तय करेंगे। दिवाली की छुट्टियां इन स्कूलों में तीन दिन की रहेंगी। दो छुट्टियां दिवाली से पहले और एक बाद में दी जाएगी।

जिला उपायुक्तों को संभावित शेड्यूल के तहत दिए गए बहुत अधिक अधिकारों का शिक्षक संघों ने विरोध किया है। निदेशालय पहुंचे अधिकांश संघों ने उपायुक्तों की जगह शिक्षा विभाग के पास ही यह शक्तियां रखने की मांग की है।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार तक सुझाव मांगे गए हैं। जल्द ही सभी सुझावों और आपत्तियों की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सरकार के ध्यानार्थ भेजी जाएगी।

HP Rajya Chayan Aayog: 1423 पदों के लिए दोबारा शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, सरकार को प्रस्ताव; जानें विस्तार से

पेपर लीक प्रकरण के चलते भंग हो चुके आयोग की ओर से विज्ञापित इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया दोबारा से शुरू करने की योजना है। पढ़ें पूरी खबर…

HP Rajya Chayan Aayog Recruitment process will start again for 1423 posts proposal to the government

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने 80 पोस्ट कोड के तहत 1,423 पदों की भर्ती से संबंधित विभागों के साथ पत्राचार किया है। पेपर लीक प्रकरण के चलते भंग हो चुके आयोग की ओर से विज्ञापित इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया दोबारा से शुरू करने की योजना है। इस सिलसिले में आयोग ने राज्य सरकार को भी प्रपोजल भेजा है। इसमें आयोग ने अभ्यर्थियों को आयु सीमा में कम से कम दो साल की राहत देने की भी मांग की है।

 

आयोग ने संबंधित विभागों से पत्राचार किया है कि यदि पदों को कम अथवा ज्यादा करना है तो 31 जनवरी से पहले-पहले सूचित कर दें। पेपर लीक प्रकरण के चलते दो वर्षों से नई भर्तियां आयोग के जरिये नहीं हो पाई हैं। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के जरिये पहली पायलट भर्ती ओटीए का नतीजा बेशक घोषित कर दिया गया है, लेकिन दो साल से भर्तियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए 80 पोस्ट कोड की भर्ती प्रक्रिया शुरू होना बड़ी राहत होगी।
राज्य सरकार की ओर से अब भर्तियों के आयोजन के लिए आउटसोर्स एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है। ऐसे में जल्द ही 80 पोस्ट कोड की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।