May 21, 2025
LOCAL NEWS

घृत बहाती च्हांग महासभा को मिलेगा अपना सामुदायिक हॉल:महामंत्री

घृत बहाती च्हांग महासभा को मिलेगा अपना सामुदायिक हॉल:महामंत्री

12 जून को ऊर्जामंत्री करेंगे शिलान्यास, समस्याओं का होगा निवारण:राकेश

देशआदेश

पांवटा टूरिज्म हॉल में घृत बहाती च्हांग महासभा पांवटा की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। जिसमें आगामी 12 जून को बहाती बिरादरी के सामुदायिक हॉल का भूमिपूजन तय होने पर तैयारियों को लेकर मंथन हुआ। इस दौरान प्रदेश ऊर्जामंत्री सुखराम चौधरी एवं बिरादरी के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी
बिरादरी महासभा के महामंत्री राकेश महरालु ने दी। उन्होंने कहा कि 12 जून को सुबह 11 बजे ऊर्जामंत्री सुखराम चौधरी बिरादरी भवन का शिलान्यास करेंगे , ततपश्चात जनसमस्याएं भी सुनेंगे । जिसमें बिरादरी के दूर दराज के लोगों के आने-जाने की यातायात व्यवस्था के बारे चर्चा हुई।

इस अवसर पर महासभा के अध्य्क्ष नन्द लाल चौधरी, चेयरमैन सुभाष चौधरी,महामंत्री राकेश महरालु व सुनील चौधरी, जगीरी राम चौधरी, भजन चौधरी,देवेंद्र चौधरी, अशोक चौधरी, सुरेश कुमार, बली राम चौधरी, नरेंद्र चौधरी, रमेश चौधरी, रामपाल चौधरी, बलवीर चौधरी, दिनेश आदि उपस्थित थे।

Originally posted 2022-06-11 01:28:48.