अनुराग ठाकुर के नामांकन वाले आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती
अनुराग ठाकुर के नामांकन वाले आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती, प्रतिवादियों को जवाब दायर करने के आदेश



बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर के चुनाव में भाग लेने वाले आदेश को हिमाचल हाईकोर्ट में चुनौती दी है। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट के एकल जज के अंतरिम आदेश को डबल बैंच के समक्ष चुनौती दी है।




उन्होंने खंडपीठ से कहा कि एकल जज ने जो अंतरिम आदेश दिए हैं, उस पर रोक लगाई जाए। मंगलवार को न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ ने मामले में प्रतिवादियों को अपना जवाब दायर करने के आदेश दिए हैं। अब मामले की सुनवाई सात अप्रैल को होगी।
उधर, 28 मार्च को होने वाले भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव पर संशय बन गया है।
बता दें कि हाईकोर्ट की एकल पीठ ने 20 मार्च को उस नोटिस पर रोक लगा दी थी, जिसमें हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग फेडरेशन की ओर से अनुराग ठाकुर समेत दो नामित सदस्यों के नामांकन को अस्वीकार कर दिया था। हाईकोर्ट ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को नामांकन को वैध मानने का निर्देश दिए थे। जबकि अजय सिंह ने उसके नाम को खारिज कर दिया था।
हिमाचल के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बुधवार और वीरवार को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मैदानी क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ रहेगा। यहां वीरवार को बादल बरसने की संभावना है। 28 से 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में धूप खिली रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार और वीरवार को किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।