Dec 12, 2024
CRIME/ACCIDENT

गिरिपार क्षेत्र से बाइक चोरी, पुलिस ने चंद घण्टो के भीतर बरामद की बाइक

गिरिपार क्षेत्र से बाइक चोरी, पुलिस ने चंद घंटों के भीतर बरामद की बाइक

 

देशआदेश

 

क्षेत्र में बाइक चोर इन दिनों भी सक्रिय है। वारदात होने से क्षेत्र के लोग भी हैरान हैं कि आखिर ये हो क्या रहा है। कौन ऐसा गिरोह है जो दिन दहाड़े बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। घर का दरवाजा हो या आंगन, दुकान हो या अन्य सार्वजनिक स्थान हर जगह इन शातिरों की नजर बाइक पर लगी रहती है।

इधर बुधवार को डोबरी सालवाला पंचायत के एक पीड़ित बाबूराम पुत्र सिंघा राम ने पुरुवाला थाना में बाइक चोरी की शिकायत की है। बाबूराम निवासी सालवाला ने बताया कि पुलिस थाना से 50 मीटर दूरी पर एक दुकान के पास बाइक स्पलेंडर प्लस HP-17C-4987 खड़ी की थी, और खुद बाजार से सामान खरीदने आदि जरूरी काम के लिए निकला था। जब 2-3 घंटे बाद वापिस लौटकर आया तो वहां बाइक नहीं दिखी।आसपास पता किया लेकिन कहीं नजर नहीं आई। मजबूरन थाने में अर्जी दी है।

थाना पुरुवाला के प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले में पूरी तत्परता से काम कर रही है। नजदीक क्षेत्र से बाइक बरामद हो चुकी है। पुलिस आगे की जांच एवं कार्रवाई में जुट गई है।