Apr 5, 2025
Latest News

हिमाचल: ई-परिवार पर 99.84 फीसदी सदस्य सत्यापित

हिमाचल: ई-परिवार पर 99.84 फीसदी सदस्य सत्यापित, पंचायत स्तर पर परिवारों का डाटा देने को कहा

 

 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि ई-परिवार रजिस्टर पर 99.84 फीसदी परिवार सदस्यों का सत्यापन किया जा चुका है। इस पहल में कुल 75,18,296 परिवार सदस्यों में से 75,05,913 सदस्यों का सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है।

 

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-परिवार प्रणाली एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे ग्राम पंचायत स्तर पर परिवारों का डाटा प्रबंधित करने के लिए बनाया गया है। हर पंचायत सचिव को अपने क्षेत्र के परिवारों का डाटा दर्ज करने और अपडेट करने के लिए सुरक्षित लॉगइन की सुविधा प्रदान की गई है।

 

 

 

इस प्रणाली को अधिक सटीक और प्रभावी बनाने के लिए 27 अप्रैल 2024 से अनिवार्य किया गया है। ई-परिवार एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल है, जिससे नए परिवारों को जोड़ने और मौजूदा रिकॉर्ड में आवश्यक सुधार करने की प्रक्रिया आसान हो गई है।

 

 

इसके अलावा, परिवार के विवरण को राशन कार्ड से जोड़ने का कार्य भी जारी है, जिससे सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके।