विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई, जानिए इस बारे
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई, जानिए इस बारे
न्यूज़ देशआदेश
अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर काम करने वाले पत्रकारों की आवाज को कोई ताकत न दबा सके, इसके लिए उन्हें स्वतंत्रता मिलना बहुत जरूरी है।
हर साल इस उद्देश्य के साथ 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। ये एक जोखिमभरा काम है। कई बार पत्रकारिता करते हुए पत्रकारों पर हमले हो जाते हैं। इसके तमाम उदाहरण दुनियाभर में सामने आ चुके हैं। सच को सामने लाने और अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाने के लिए पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते।
अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर काम करने वाले पत्रकारों की आवाज को कोई ताकत न दबा सके, इसके लिए उन्हें स्वतंत्रता मिलना बहुत जरूरी है। तभी वे अपने काम को अच्छे से कर पाएंगे। इसी उद्देश्य के साथ हर साल 3 मई को विश्व प्रेस दिवस मनाया जाता है।