Apr 7, 2025
LOCAL NEWS

धर्मपरिवर्तन को लेकर गुपचुप तरीके से चलाई जा रही ‘पाठशालाएं’ 

धर्मपरिवर्तन को लेकर गुपचुप तरीके से चलाई जा रही ‘पाठशालाएं’ 
देश आदेश /DESH ADESH 
पांवटा साहिब उपमंडल के कुछ गांवों में धर्म परिवर्तन को लेकर एक नया मामला सामने आया है। इस बारे सोशल मीडिया पर भी खासा विरोध देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा की यहां ईसाई मिशनरी गुपचुप तरीके से ‘पाठशालाएं’ चला रही हैं, जिनका उद्देश्य स्थानीय लोगों को प्रार्थना के नाम पर धर्म परिवर्तन की ओर प्रेरित करना है। यह गतिविधियां खासकर दलित और पिछड़ी जाति के लोगों को निशाना बनाकर की जा रही हैं।
सिंघपुरा गुरुवाला, गोरखुवाला, भंगानी, मानपुर देवड़ा पंचायत के अंतर्गत कुछ गांवों में ईसाई मिशनरी ने गुपचुप तरीके से ‘धर्मांतरण की पाठशाला’ शुरू की है। यहां पर महिलाओं और बच्चों को हर रविवार चर्च में प्रार्थना के नाम पर लाया जा रहा है। इन गांवों में डोंडली, अडेन, श्यामपुर, गुरुवाला, खोड़ोवाला, सिंहपुरा, बांगरन, पुरूवाला भरौली सहित कई अन्य गांव शामिल हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इन इलाकों में विशेष रूप से दलित और कमजोर वर्ग के लोगों को सॉफ्ट टारगेट किया जा रहा है।
इस मौके पर गांव के युवकों ने बताया कि पहले इस तरह की गतिविधियां नहीं होती थीं, लेकिन अब यह बढ़ गई हैं। खासकर, ईसाई मिशनरी के लोग ग्रामीणों को लालच देकर उन्हें चर्च आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 
वहीं गुरुवाला गांव के ही एक परिवार को मुकेश मास्टर (एमपी) खोड़ोवाला में एक किराए के मकान में रह रहा है,  ने यहां के लोगों को पहले ईसाई धर्म अपनाने को प्रेरित किया था। इसके बाद उस परिवार ने अपनी पत्नी और एक बेटे को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया।
 दिनोंदिन गिरिपार उत्तराखंड राज्य से सट्टा  क्षेत्र से काफी लोगों ने ईसाई धर्म अपनाया, कहीं इनकी संख्या काफी अधिक हो गई है।
लेकिन कुछ ने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म में वापसी की।
इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों में तनाव बढ़ गया है। प्रशासन और पुलिस भी इस पर नजर रखे हुए हैं और धर्मांतरण को लेकर आने वाली शिकायतों की जांच कर रहे हैं। 
इसको लेकर आज इलाके़ में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू  संगठन सुशील तोमर, ब्रजेश कौशिक, विनय, अजय, सन्नी आदि ने मीडिया के समक्ष पांवटा क्षेत्र को धर्मांतरण मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान संगठन ने ‘हित चिंतक आभियान’ की शुरुआत की घोषणा भी की। साथ में चेतावनी भी दी कि इसमें संलिप्त पाए जाने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *