Aug 24, 2025
LOCAL NEWS

शमाह गांव में धूमधाम से मनाया जाएगा ऋषि पंचमी महोत्सव

शमाह गांव में धूमधाम से मनाया जाएगा ऋषि पंचमी महोत्सव, रात्रि में होगा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम

दलीप सिरमौरी समेत कई चर्चित कलाकार मंच पर मचाएंगे धमाल

 

देशआदेश मीडिया

उपमंडल कफ़ोटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत शमाह में हर बार की तरह अबकी बार भी ऋषि पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाएगा। यह दो दिवसीय पर्व 26 और 27 अगस्त समस्त ग्रामवासियों की सहयोग के साथ मनाया जाता है। नव युवक मंडल शमाह के प्रधान विजय शर्मा, सचिव रमन शर्मा, राकेश, राहुल, राजेंद्र शर्मा, बंटी आदि ने बताया कि 26 अगस्त की रात्रि को महसू महाराज का बिरसु तथा गुणगान होगा तथा 27अगस्त को दिन भर धार्मिक अनुष्ठान, देव स्नान और सामाजिक गतिविधियों के उपरांत रात्रि में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्यातिथि एएसपी शिमला रमेश चंद शर्मा निवासी गांव ठाना जामना तथा विशेष अतिथि पांवटा तहसीलदार ऋषभ शर्मा निवासी गांव सतौन होंगे।

 

 

 

 

 

इस कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि इसमें हिमाचल के प्रसिद्ध लोकगायक दलीप सिरमौरी समेत कई अन्य स्थानीय और क्षेत्रीय कलाकार अपने मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन जीतेंगे। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में लोक गीत, नाटी, नाटक, और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी।

 

 

 

 

 

 

ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। आयोजन समिति ने सभी से समय पर पहुंचने और पर्व को उत्सवपूर्वक मनाने की अपील की है।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *