हिमाचल: डिप्टी CM की पोस्ट के बाद अब विक्रमादित्य की टिप्पणी से गरमाई सियासत
अब विक्रमादित्य की टिप्पणी से गरमाई सियासत, सोशल मीडिया पर लिखा ‘जय श्रीराम’




उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पोस्ट से सियासी पारा चढ़ने के दूसरे दिन राज्य लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी रविवार को सोशल मीडिया पर टिप्पणी करके सियासत गरमा दी है। अपनी इस पोस्ट के साथ विक्रमादित्य सिंह ने ‘जय श्रीराम’ भी लिखा है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं कुछ और सियासी खिचड़ी तो नहीं पक रही है।

विक्रमादित्य सिंह ने अपने साथ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का फोटो साझा करते हुए पोस्ट लिखी, ‘जब आपको हराने के लिए लोग कोशिश करने के बजाय साजिश करने लगे तो समझ लीजिए आपकी काबिलियत अव्वल दर्जे की है। आप वीरभद्र सिंह स्कूल ऑफ थॉट के शिष्य हैं, न कभी डरना न किसी को बेवजह डराना।’ इसके नीचे विक्रमादित्य सिंह ने जय श्रीराम का नारा लिखा है।
यह उल्लेखनीय है कि शनिवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यह पोस्ट डाली थी, ‘साजिशों का दौर, झूठ के पांव नहीं होते।’ उन्होंने यह पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली थी।
रविवार को विक्रमादित्य सिंह ने भी इसी से जोड़ते हुए फेसबुक पर यह पोस्ट डाली। इन दोनों नेताओं का इशारा किस बात की ओर है। इस पर पहेलियां बूझी जा रही हैं। मुकेश अग्निहोत्री वीरभद्र खेमे के नेता रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह अपनी पोस्ट के साथ बार-बार जय श्रीराम लिखते आए हैं, जिसे भी एक तरह का सियासी संकेत माना जाता रहा है।