Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

ऊर्जा मंत्री दो दिवसीय पांवटा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे

 

ऊर्जा मंत्री 05 व 06 अगस्त को होंगें पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर

देशआदेश

पांवटा साहिब – बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी 05 व 06 अगस्त, 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री, पांवटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न उद्धघाटन करेंगे व जन समस्याएँ सुनेंगे तथा जनसभा को भी संबोधित करेंगे।यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 05 अगस्त को पांवटा साहिब में जन समस्याएँ सुनेंगे तथा अगले दिन 06 अगस्त को प्रात: 11:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटड़ी ब्यास का उद्घाटन करेंगे तथा दोपहर 02:00 बजे राजकीय उच्च पाठशाला गुलाबगढ़ का उद्घाटन करेंगे।

ततपश्चात ऊर्जा मंत्री सायं 04:00 बजे राजकीय उच्च पाठशाला खारा का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे।