Jul 1, 2025
Latest News

बस अड्डा पर युवक पर दराट से हमला, महिला ने बचाई जान

हिमाचल: यहां बस अड्डा पर युवक पर दराट से हमला, ‘हिम्मतवाली’ महिला ने बचाई जान

 

 

 

 

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित बस अड्डा घुमारवीं में वीरवार दोपहर इको दो युवकों के बीच झगड़े में एक युवक ने दूसरे पर दराट से हमला कर दिया। यह चौंकाने वाली घुमारवीं के सबसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र बस अड्डा पर हुई। मामले की गंभीरता इस बात से आंकी जा सकती है कि जहां यह घटना हुई, वहां से पुलिस थाना मात्र 10 मीटर दूर स्थित है। पुलिस में मामला दर्ज के कार्रवाई शुरू कर दी है

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अड्डा पर दो युवक आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए। पहले तो मामला कहासुनी तक सीमित रहा, लेकिन कुछ ही मिनटों में मामला उग्र रूप ले बैठा। देखते ही देखते एक युवक ने दराट निकाल लिया। युवक के हाथ में दराट देखकर पास की दुकान पर खड़ी एक स्थानीय महिला ने जोर से शोर मचाया और हिम्मत दिखाते हुए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी।

महिला की चीख-पुकार सुनकर कुछ स्थानीय दुकानदार भी मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले हमलावर युवक ने दूसरे युवक पर दराट से गर्दन पर वार कर दिया। लेकिन बीच बचाव करने पहुंची महिला ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को अपनी तरफ खींच लिया।

युवक कुछ संभल पाता, उससे पहले ही हमलावर ने उसके सिर पर दूसरा वार कर दिया। गनीमत यह रही कि एक स्थानीय दुकानदार ने साहस दिखाते हुए हमलावर को पीछे से दबोच लिया, जिससे युवक की जान बच गई। हालांकि इस दौरान उस दुकानदार के हाथ पर दराट लग गया और उसे तीन टांके लगवाने पड़े। युवक के सिर पर भी चार टांके लगे हैं। वहीं करीब आधे घंटे बाद दो युवक बाइक पर आए और वहां से दराट को उठाकर भाग गए। उधर डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

 

 

हिमाचल में अब प्रतिमाह नहीं मिलेगी सरकारी योजनाओं पर सब्सिडी, ग्रांट इन एड

 

 

Himachal News: हिमाचल में अब प्रतिमाह नहीं मिलेगी सरकारी योजनाओं पर सब्सिडी, ग्रांट इन एड

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Sat, 21 Jun 2025 05:00 AM IST
सार

वित्त विभाग ने अगस्त 2023 के निर्देशों को वापस लेते हुए अब पूर्व की तरह त्रैमासिक या वार्षिक आधार पर ही पैसा जारी करने का फैसला लिया है।

Himachal News: Now subsidy on govt schemes will not be available every month in Himachal, Grant in Aid
अब प्रतिमाह नहीं मिलेगी सरकारी योजनाओं पर सब्सिडी, ग्रांट इन एड – फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हिमाचल प्रदेश में अब प्रतिमाह सरकारी योजनाओं पर सब्सिडी और ग्रांट इन एड जारी नहीं होगी। वित्त विभाग ने अगस्त 2023 के निर्देशों को वापस लेते हुए अब पूर्व की तरह त्रैमासिक या वार्षिक आधार पर ही पैसा जारी करने का फैसला लिया है। विभिन्न विभागों की ओर से पुरानी व्यवस्था को ही जारी करने के प्रस्ताव भेजे गए थे। अग्रिम राशि निकालने या उन्हें बैंक खातों में जमा करने से रोक लगने से विभागों को दिक्कतें पेश आ रही थी।

इन प्रस्तावों पर गौर करने के बाद प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को शुक्रवार को जारी किए पत्र में आठ अगस्त 2023 से पूर्व की प्रक्रिया का ही पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस व्यवस्था के चलते अब कृषि-बागवानी सहित अन्य सरकारी योजनाओं की सब्सिडी प्रतिमाह की जगह तीन माह या एक साल बाद ही जारी होगी।

बिजली सब्सिडी पर इस फैसले का कोई असर नहीं पड़ेगा। बिजली सब्सिडी प्रतिमाह ही मिलती रहेगी। पत्र में कहा गया कि प्रदेश सरकार ने राज्य योजनाओं के तहत सहायता अनुदान और सब्सिडी की मासिक रिलीज को अनिवार्य करने वाले अपने पहले के निर्देश को रद्द कर दिया है। 8 अगस्त 2023 को जारी अपने पिछले निर्देशों को आधिकारिक रूप से वापस ले लिया है, जिससे विभागों को राज्य द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के तहत धन वितरण में अधिक लचीलापन मिल गया है।

वापस लिए गए निर्देश में सभी विभागों को सख्त वित्तीय निगरानी और चरणबद्ध व्यय सुनिश्चित करने के लिए तिमाही या वार्षिक के बजाय मासिक आधार पर सहायता अनुदान और सब्सिडी जारी करने का निर्देश दिया गया था। इसने विभागों को अग्रिम राशि निकालने या उन्हें बैंक खातों में जमा करने से रोक दिया था। इन मामलों में विभागीय बैंक खाते रखे गए थे, उनमें विभागों को वित्त विभाग से पूर्व अनुमोदन प्राप्त करना और अर्जित ब्याज को राजकोष में वापस जमा करना आवश्यक था।

अब जारी नए आदेशों के तहत अगस्त 2023 के दिशानिर्देश तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह कदम विकास योजनाओं को लागू करने में अधिक स्वायत्तता और दक्षता प्रदान करेगा, खासकर उन क्षेत्रों में जहां एकमुश्त या मौसमी फंडिंग परिचालन रूप से अधिक व्यवहार्य है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *