निजी स्कूलों को शिक्षा बोर्ड ने दी चेतावनी
निजी स्कूलों ने बैल्ट, जूते और टाई बेची तो रद्द होगी मान्यता, शिक्षा बोर्ड ने दी चेतावनी
हिमाचल प्रदेश के निजी स्कूलों ने बैल्ट, जूते और टाई बेची तो मान्यता को शिक्षा बोर्ड रद्द करेगा। शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को यह चेतावनी जारी कर दी है। शिकायतों के आधार पर बोर्ड ने सख्ती करने का फैसला लिया है। बोर्ड ने निजी स्कूलों को बोर्ड की ओर से निर्धारित पाठ्य और प्रायोगिक पुस्तकों को पढ़ाने के लिए भी कहा है। हिमाचल प्रदेश के निजी स्कूलों में पाठ्य पुस्तकों को विक्रय करने के साथ-साथ अन्य व्यापारिक गतिविधियों को भी अंजाम दिया जा रहा है। बोर्ड प्रबंधन को लगातार शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों के आधार पर बोर्ड प्रबंधन ने अब निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों को चेतावनी दी है कि शिक्षा बोर्ड जल्द ही स्कूलों को निरीक्षण करेगा।


हिमाचल: बरसात की शुरुआत में ही पीलिया, डायरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे पीलिया और डायरिया के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने अलर्ट हो गई है। मेडिकल कॉलेजों के अलावा जिला अस्पतालों में प्रतिदिन जलजनित रोग के 10 से 15 मामले पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर अस्पताल प्रबंधन को प्रर्याप्त मात्रा में दवाओं का स्टॉक उपलब्ध रखने को कहा है। सरकार ने जल शक्ति विभाग को भी पानी की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जहां पानी पीने योग्य नहीं है, वहां पर सूचना पट्टिका लगाने के लिए कहा है।
- शरीर के अंदर का तापमान कम होने से उल्टी और दस्त की शिकायत।
- छोटे बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में ज्यादा आते हैं।
- पीलिया ग्रस्त मरीज का पाचन तंत्र कमजोर होता है, शरीर में भी पानी की कमी।
- बचाव क लिए ठंड से परहेज रखना होगा
- दूषित पानी पीने से डायरिया का बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर जाता है।
- पानी उबाल कर पीयें।
- तरल पदार्थ और हल्का भोजन ज्यादा करें।