Jul 15, 2025
LOCAL NEWS

धौलीढ़ाग मंदिर परिसर में होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

धौलीढ़ाग मंदिर परिसर में होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

देश आदेश/पांवटा साहिब

 विकास खंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत भरली-आगरों के गांव भरली के धौलीढ़ाग (गुरासा) मंदिर परिसर में अनंत विभूषित श्रोत्रीय ब्रह्मानिष्ठ श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन श्री पूर्णानंद जी महाराज की चौथी पुंयतिथि के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 2 सितंबर से 9 सितंबर 2022 तक होगा।

 

श्री गुरु सेवा समिति धौलीढ़ाग (गुरासा) मंदिर के अध्यक्ष स्वामी श्री श्यामानंद जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि अनंत विभूषित श्रोत्रीय ब्रह्मानिष्ठ श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन श्री पूर्णानंद जी महाराज की चौथी पुंयतिथि के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत भरली-आगरों के गांव भरली स्थित श्री पूर्णानंद जी आश्रम धौलीढ़ाग (गुरासा) मंदिर परिसर में आयोजित होगा।

 

उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा 2 सितंबर से 9 सितंबर 2022 तक आयोजित होगा तथा कथा दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी। और कथा वाचक स्वामी श्री प्रकाशानंद जी महाराज होंगे। श्रीमद् भागवत कथा का सीधा प्रसारण दिशा टीवी पर होगा।

यह आयोजन श्री गुरु सेवा समिति धौंलीढ़ाग व समस्त शिष्यगण के सहयोग से आयोजित होगा।

Originally posted 2022-08-26 08:37:49.