Jul 1, 2025
Latest News

चार जुलाई तक उत्तर से पूर्वोत्तर तक जमकर बरसेंगे मेघ

पूरे देश में पहुंचा मानसून: चार जुलाई तक उत्तर से पूर्वोत्तर तक जमकर बरसेंगे मेघ; केरल-ओडिशा में भारी बारिश

Monsoon reached whole country, heavy rain from North to Northeast till July 4 Weather Updates in hindi

 

 

 

दिल्ली एनसीआर सहित देश के बाकी हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है और हिमाचल से लेकर केरल और उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक झमाझम बरसात हो रही है। 4 जुलाई तक उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। शनिवार को दोपहर बाद जमकर बारिश हुई और दिल्ली समेत पूरा एनसीआर तरबतर हो गया। इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जगह-जगह जलभराव से मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा।

Monsoon reached whole country, heavy rain from North to Northeast till July 4 Weather Updates in hindi
अभी जारी रहेगी मूसलाधार बारिश
आईएमडी ने बताया कि बीते दिन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई। अंडमान निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और नगालैंड समेत पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भी तेज हवाओं के साथ जमकर बौछारें पड़ीं।

आईएमडी ने 4 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी। ओडिशा, कर्नाटक, केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी अत्यधिक बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, केरल, और तटीय कर्नाटक में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

केरल में ऑरेंज अलर्ट की बीच भारी बारिश
केरल में लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को भी पांच जिलों- पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड में जमकर बारिश हुई, जिसके लिए आईएमडी ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। पिछले कुछ दिनों में राज्य में हुई बारिश के कारण विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है और सैकड़ों लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं
पहाड़ी राज्यों में लोग हलकान
बारिश से जहां दिल्ली-एनसीआर वालों के चेहरे खिल गए, वहीं देश के अन्य हिस्सों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड में बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हुआ और चारधाम यात्रा बाधित हुई। चमोली जिले में नंदप्रयाग और भनेरपाणी के पास भूस्खलन के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा। राजमार्ग पर्थाडीप, क्षेत्रपाल और भनेरपाणी में करीब सात घंटे तक बंद रहा और लगभग 3,000 श्रद्धालु फंसे रहे। जिला प्रशासन राजमार्ग को खोलने में जुटा है। गंगोत्री हाईवे करीब आठ घंटे और यमुनोत्री हाईवे पांच घंटे बंद रहा। दो दिन से बंद केदारनाथ यात्रा बहाल कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *