‘कांग्रेस को दान देने वालों को मिले टिकट’,
National Herald Case: ‘कांग्रेस को दान देने वालों को मिले टिकट’, ED का दावा; 14 जुलाई को अगली सुनवाई

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राउज एवेन्यू कोर्ट स्थित विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत में कहा कि कांग्रेस पार्टी को दान देने वालों के साथ धोखाधड़ी की गई।
ईडी के अनुसार, कांग्रेस को दान देने वालों में से कुछ लोगों को पार्टी टिकट भी दिए गए। इससे यह साफ होता है कि दानदाताओं के साथ छल हुआ है। ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सालिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने दलील दी कि गांधी परिवार का दावा गलत है कि उनका एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) पर कोई नियंत्रण नहीं था।
उन्होंने कहा कि एजेएल ही नेशनल हेराल्ड का मूल प्रकाशक है और इसे गांधी परिवार नियंत्रित करता रहा है। मामले में अगली सुनवाई की 14 जुलाई को होगी।
सेब के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी: वन विभाग ने अवैध कब्जे पर की कार्रवाई, 100 पेड़ काटे; हटाए जाएंगे 3800 पौधे
हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार को कोटखाई के चैंथला गांव में वन भूमि पर लगाए गए सेब के 100 पेड़ काटे गए।

शिमला जिले के कोटखाई और कुमारसैन में अवैध कब्जे हटाने की मुहिम शुरू हो गई है। हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार को कोटखाई के चैंथला गांव में वन भूमि पर लगाए गए सेब के 100 पेड़ काटे गए। कुमारसैन के सराहन गांव में सेब, नाशपाती और चेरी के करीब 320 पेड़ों को काटा गया। चैंथला गांव में सेब के कुल 3800 पेड़ काटे जाने हैं।

वहीं, कुमारसैन में भी वन भूमि पर लगाए गए सेब के पेड़ कटने हैं। इससे पहले भी अपर शिमला में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध रूप से वन भूमि पर लगाए गए सेब के पेड़ काटे जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, कोटखाई के चैंथला गांव में लोगों ने करीब पौने तीन सौ बीघा वन भूमि पर अवैध बगीचे लगाए हुए हैं। यहां वन भूमि पर सेब के करीब 3,800 पेड़ लगे हैं।