हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम खुलते ही शीतलहर बढ़ गई है। चार जिले शिमला, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे हैं।
रविवार रात को प्रदेश के नौ स्थानों में रात का पारा माइनस में रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान में कमी आने से सड़कों पर जम रहे पानी ने फिसलन बढ़ा दी है। उधर, बर्फबारी और ब्लैक आइस के कारण आम वाहनों के लिए बंद अटल टनल रोहतांग तीन दिन बाद बहाल हो गई है।