श्रीपांवटा साहिब विकास मंच द्वारा विकास यात्रा का प्रथम चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न: चौहान
श्रीपांवटा साहिब विकास मंच द्वारा विकास यात्रा का प्रथम चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न: ज्ञान सिंह चौहान
देशआदेश हिमाचल

श्री पांवटा साहिब विकास मंच द्वारा गिरिपार आंजभोज क्षेत्रीय विकास की दिशा में किए गए प्रयासों के अंतर्गत मंच की विकास यात्रा का प्रथम चरण शुक्रवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह ने ट्रांसगिरी आंजभोज क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय समस्याओं से सीधे रूबरू होकर समाधान के आश्वासन दिए।

गत सप्ताह मंच प्रतिनिधियों द्वारा शिमला में दिए गए निमंत्रण को मंत्री ने न केवल सहर्ष स्वीकार किया, बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दौरा भी किया।
इस दौरान मंत्री ने क्षेत्र की 18 पंचायतों से संबंधित सड़क समस्याओं और अन्य विकासात्मक मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया तथा आवश्यक निर्देश जारी किए।
मंच के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने इस दौरे को “ऐतिहासिक” बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान की आशा जगी है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में आंजभोज की छोटे से बड़े तक का भरपूर सहयोग मिला।
वहीं मंत्री के दौरा को लेकर विशेषकर सरदार अवनीत लाम्बा का धन्यवाद भी किया, जिनके अथक प्रयासों से यह दौरा संभव हो सका।
सूत्रों के अनुसार मंच के भीतर भी अब ध्यान श्रेय लेने की बजाय आगामी रणनीति पर केंद्रित करने की आवश्यकता है, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
मंच द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह दौरा विकास यात्रा के पहले चरण का हिस्सा था। अब आगामी चरणों के लिए एक सशक्त टीम का गठन किया जाएगा तथा व्यापक विचार-विमर्श के बाद भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी।