Oct 22, 2025
Latest News

आज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार

 हिमाचल में आज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार, सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ी

Chances of rain and snowfall in the high altitude areas of Himachal today

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल गया है। राजधानी शिमला में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बुधवार और वीरवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा की ऊंची पहाड़ियों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 अक्तूबर को राज्य के उच्च पर्वतीय और मध्यवर्ती क्षेत्रों में ठंडक बढ़ेगी। इस दौरान मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने और दिन में धूप खिलने के आसार हैं। राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में ठंड का असर और बढ़ेगा। मौसम में आए इस बदलाव से अधिकांश क्षेत्रों में सुबह-शाम के समय ठिठुरन बढ़ गई है। लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। दिवाली के दिन पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *