Nov 7, 2024
CRIME/ACCIDENT

होमगार्ड जवानों के हत्थे चढ़ा फैक्ट्री से पाइपों की चोरी करने वाला आरोपी

होमगार्ड जवानों के हत्थे चढ़ा फैक्ट्री से पाइपों की चोरी करने वाला आरोपी, दिनदहाड़े दे रहा था वारदात 

 

न्यूज़

देशआदेश

पांवटा साहिब: होमगार्ड जवानों ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो दिनदहाड़े सामान की चोरी करता था। आरोपी ने दिनदहाड़े इंडियन टेक्नो मेक फैक्ट्री मिश्रवाला में पाइपों की चोरी कर रहा था।

ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आरोपी को चोरी करते रंगे हाथों दबोच लिया तथा उस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

पकड़े गए आरोपी का नाम
परमजीत R/o मटक माजरी पोस्ट ऑफिस माजरा तहसील पौंटा साहिब जिला सिरमौर बताया गया। घटना आज सोमवार करीब 5:30 बजे की बताई गई। यह जानकारी ड्यूटी पर तैनात जवानों से मिली।