Dec 12, 2024
Latest News

सतर्क: जटोन बैराज श्रीरेणुका जी के गेट खोले, नदियों के आसपास जाने से करे परहेज़

गिरि जटोन बैराज श्रीरेणुका जी के गेट खोले, नदियों के आसपास जाने से करे परहेज़

देशआदेश

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर ने आज जरूरी सुचना दी है कि गिरि जटोन बैराज श्री रेणुका जी में जल स्तर बढ़ने के कारण गेट नंबर-1 2,3,4,5 ,6 समय 06 :30 AM को खोल दिए है।

डैम से पानी छोड़े जाने की स्थिति में इसके अंतर्गत आने वाली पंचायतों, सभी मैदानी इलाकों में जल स्तर बढ़ सकता है या बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना हो सकती है।

प्रशासन ने स्थानीय जनता से विनम्र अपील है कि इस दौरान नदी के किनारों व आस-पास जाने से परहेज करें। इसके साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के निशुल्क दूरभाष नंबर 1077 पर तुरंत संपर्क करें।