सोशल मीडिया पर गुमशुदा की फोटो शेयर कर पता चल गया
गुमशुदा बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर पता चल गया
पुलिस ने माता-पिता को सौंप दिया
देशआदेश मीडिया
नेशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून पर एक बाइक एजेंसी के पास मिले गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक छोटा बच्चा नेशनल हाईवे चंडीगढ़ देहरादून पर स्थित एक बाइक एजेंसी के पास रोते हुए मिला।
स्थानीय व्यक्ति ने बच्चे को पुलिस थाना कालाअंब में पुलिस के हवाले कर दिया। बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी। परिणामस्वरूप बच्चे के माता-पिता का पता चल गया।
बच्चे की मां मंजू देवी और पिता सुरेश कुमार निवासी गांव पिलखाना, फैजाबाद, जिला अयोध्या (उत्तर प्रदेश) मैनथापल क्षेत्र में रहते हैं। यहां मजदूरी करते हैं। बच्चा खेलते समय घर से काफी दूर सड़क पर निकल आया था।
कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी मोहर सिंह चौहान ने बताया कि बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।
वीरवार और शुक्रवार को बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 23 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा
हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में वीरवार और शुक्रवार को बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। 23 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान तापमान में भी कमी आने की संभावना जताई गई है। बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 और 19 अप्रैल के लिए ऑरेंज और 20 से 23 अप्रैल तक बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है।