Jul 27, 2024
EDUCATION

‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को जिला सिरमौर डिप्टी कमिश्नर के द्वारा करवाया रिलीज

 ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को जिला सिरमौर डिप्टी कमिश्नर के द्वारा करवाया रिलीज

 डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने बच्चों में की नई ऊर्जा उत्पन्न, योग, संस्कार और संस्कृति में बढ़ती रहे भागीदारी:DC

 

न्यूज़ देशआदेश

आज दिनांक 21 फरवरी 2022 को डिप्टी कमिश्नर जिला सिरमौर  रामकुमार गौतम ने स्कूल की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को रिलीज किया ।

स्कूल निदेशक महोदय डॉक्टर नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने बताया कि यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म उस उद्देश्य को रखते हुए बनाई गई जिसके तहत स्कूल में हो रहे विभिन्न क्रियाकलापों को दर्शाते हुए एक विद्यार्थी जीवन को समझाया गया है क्योंकि विद्यार्थी अपना अधिकतर समय स्कूल में ही बिताते हैं।

आज कक्षा सातवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों को यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई ।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  राम कुमार गौतम  ने यह बताया कि बच्चों के जीवन में खेल और योग बहुत जरुरी है और यह देख कर बहुत प्रसन्न हुए की द स्कॉलर्स होम विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियां भी होती हैं ।

 

स्वर्गीय स. त्रिलोक सिंह नारंग का यह सपना आज उनके सपुत्र  नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने पूरा किया।
इस फिल्म के द्वारा अध्यापक एवं विद्यार्थियों के अनूठे रिश्ते दिखाते हुए जीवन के हर पहलू पर प्रकाश डाला गया है।

इस प्रक्रिया (film making) के दौरान विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । कुछ विद्यार्थियों फिल्म मेकिंग प्रक्रिया को व्यवसाय के रूप में अपनाने का भी निश्चय किया है । प्रेरणा स्त्रोत के रूप में इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने बच्चों में एक नई ऊर्जा उत्पन्न की है।

स्कूल प्रधानाचार्य  निशा परमार ने बताया कि इस अवसर पर  बी.डी. त्यागी ( मैनकाइंड ग्रुप),  अरुण गोयल  (तिरुपति ग्रुप),  नरेंद्र पाल सिंह सहोता  (डायरेक्टर इंटरनेशनल सिलेंडर ),  सतीश गोयल  (चेंबर ऑफ कॉमर्स ),  अतिंदर सिंह (प्रधान व्यापार मंडल पांवटा साहिब),  नत्थीमल वर्मा (प्रधानाचार्य विद्यापीठ पब्लिक स्कूल),  अरविंद गोयल (हिमवंती मीडिया),  जगमोहन महाजन  (प्रधानाचार्य गुरु नानक पब्लिक स्कूल मिश्र वाला),  कृष्णा रॉय  (प्रधानाचार्य साईं स्कूल श्यामपुर),  संजय सिंगल (पूर्व चेयरमैन पोंटा साहिब),  पवन चौधरी,  सुमेश वर्मा,  अरविंद सिंह मरवा,  गुरप्रीत सिंह,  जसविंदर कौर ,  महेंद्र पाल व पौंटा साहिब के समस्त पत्रकार उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल डायरेक्टर गुरमीत कौर नारंग  ने उपस्थित सभी अतिथि गणों का हार्दिक धन्यवाद किया।
इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Originally posted 2022-02-21 11:56:46.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *