नई शिक्षा नीति से बच्चों को पढ़ाने का अध्यापक ले रहे हैं प्रशिक्षण
नई शिक्षा नीति से बच्चों को पढ़ाने का अध्यापक ले रहे हैं प्रशिक्षण
न्यूज़ देशआदेश
पूर्व प्राथमिक पाठशाला में विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति से पढ़ाने के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू में अध्यापकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने किया। इस प्रशिक्षण शिविर में 58 प्राइमरी अध्यापक भाग ले रहे हैं। जिले के ग्रीष्मकालीन स्कूलों के अध्यापक इस शिविर में बुलाए गए हैं। प्री प्राइमरी के बच्चों को किस तरह से पढ़ाया जाना चाहिए। इसके बारे में अध्यापकों को बताया जा रहा है।
जिला समन्वयक ओंकार वर्मा ने बताया कि इन पांच दिनों में जिन विषयों पर बात की जाएगी, उसमें मुख्य तौर पर नई शिक्षा नीति, निपुण भारत, पूर्व प्राथमिक शिक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार ईसीसीई को किस तरह से चलाया जाना है, बच्चे को आने वाली शिक्षा के लिए तैयार करना और गतिविधियों के आधार पर बच्चों को पूर्व गणित एवं भाषा ज्ञान देना शामिल किया गया है।
इसके अलावा बच्चों में अच्छी आदतों का विकास करना, उनके पोषण और स्वास्थ्य को कैसे ठीक रखा जाए और लिंग भेद को किस तरह से दूर किया जाए, इस पर भी जानकारी दी जाएगी। कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में दाखिल करें।
इसके लिए स्कूलों का माहौल कैसा बनाया जाना चाहिए। इसको लेकर भी अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।