May 21, 2025
Latest News

शांता ने थपथपाई सुक्खू की पीठ, दिया एक लाख का चेक

राहत कार्यों को लेकर शांता ने थपथपाई सुक्खू की पीठ, सीएम राहत कोष में दिया एक लाख का चेक

 

प्रदेश में भारी बारिश से जिला शिमला और मंडी के कुछ इलाकों में आई आपदा के चलते पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का चेक भेजा है। साथ ही उन्होंने आपदा में प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे सभी प्रयासों के लिए बधाई भी दी है।

शांता ने कहा कि प्रदेश में फिर से भारी आपदा आई है। इससे कई इलाकों में जानमाल की बहुत हानि हुई है। कई लोग मलबे में अपनों को तलाश रहे हैं। यह दिल दहलाने वाली घटना है।

 

उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को बसाने का काम एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए उन्होंने एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वह भी आपदा के इस समय सभी आर्थिक सहयोग करें।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में सब प्रकार का पूरा प्रयास कर रही है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री को बधाई भी देते हैं।