Jul 27, 2024
LOCAL NEWS

अर्पिता शर्मा व कनिष्ठा का शतरंज में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन:निशा

अर्पिता शर्मा व कनिष्ठा का शतरंज में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन:निशा

राज्य स्तरीय ओपन शतरंज चैंपियनशिप में द स्कॉलर्स होम” स्कूल का बड़ा धमाका

देशआदेश

पांवटा साहिब: विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा परमार ने बताया कि दिनांक 18 और 19 जून 2022 को जिला सिरमौर एसोसिएशन की तरफ से हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय ओपन शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन नाहन में हुआ ।
इस प्रतियोगिता में “द स्कॉलर्स होम” स्कूल के विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न वर्गों के अंतर्गत भाग लिया, जिसमें अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11 और अंडर 17 वर्ग शामिल थे।

इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 104 खिलाड़ी शामिल हुए। अकेले 28 खिलाड़ी द स्कॉलर्स होम स्कूल के थे।

इस प्रतियोगिता में स्कूल के 4 विद्यार्थियों ने पोजीशन हासिल की।
माधव गर्ग ने अंडर 7 कैटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त किया,
अक्षित छाबरा ने अंडर-17 कैटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त किया, अर्पिता शर्मा ने अंडर 7 कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, कनिष्ठा ने अंडर-17 कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में सानिध्य शर्मा, आर्यंश चौहान, अधिराज सिंह, आलोक जैन, अगस्त्या गुप्ता, नमित बतान, दिव्यांश देव चौहान, अथर्व जैन, ईशान अग्रवाल, चिराग, पीयूष अत्री, फैयाज किरमानी, आकृष्ट दफरैक, मोहम्मद उमर किरमानी, राघव राकेश राजपूत, वत्सल मालहंस, देवांश गुप्ता शेयर सूद, तानिया, अनंत वर्मा, जपमन सिंह, अवरिल गुप्ता, जसराज सिंह तथा नमय गोयल ने हिस्सा लिया ।

स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग व गुरमीत कौर नारंग ने बताया कि जिन बच्चों ने इस शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया था वह अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बने हैं और जिन बच्चों ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जाना है उनको हार्दिक बधाई दी।

स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक डॉ कुलदीप बतान के निर्देशन में प्रवीण ठाकुर व निशा ठाकुर ने इस शतरंज प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया।