92 वर्षीय BJK स्कूल के चेयरमैन एवं पूर्व में MC के चेयरमैन जुगल किशोर लाला नहीं रहे।
न्यूज़ देशआदेश
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब और पूरे क्षेत्र की जानी मानी हस्ती लाला जुगल किशोर (92)अब हमारे बीच नही रहे। यह जानकारी उनके पौत्र नीरव गुप्ता एवं बीबी जीत कौर स्कूल के प्रधानाचार्य पदम् सिंह और नेत्र सिंह ने दी।
उन्होंनेकहा कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
उन्होंने कहा कि उनका आज सुबह निधन हो गया। वह टाउन एरिया कमेटी के दो बार चेयरमैन, बीबी जीत कौर स्कूल के चैयरमैन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष और सनातन धर्म सभा के कई बार अध्यक्ष रह चुके थे और उनके कार्य हर संस्था में आज भी दिखाई देते है।
उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर स्वर्ग धाम में होगा। उनके निधन पर पांवटा व्यापार मंडल, निजी स्कूल एसोसिएशन, सनातन धर्म सभा समेत विभिन्न संथाओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।