खोदरी डैम में फंसी 12 भैंसे, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाली
खोदरी डैम में फंसी 12 भैसों को एनडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला:पुलिस
न्यूज़ देशआदेश
सिंघपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत खोदरी डैम के निकट घुमंतू गुज्जर नेक मोहम्मद पुत्र नूर आलम निवासी नेरवा थाना चौपाल जिला शिमला की 12 भैंसे घासखाते-खाते टोंस-यमुना नदी के पास खोदरी डैम पहुंची और फिर गहरे पानी के बीचोबीच फंस गई।
यह देख पशु पालक पहुंचे और सभी मवेशियों को निकालने का प्रयास शुरू किया, लेकिन कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया। जिसके बाद मामले की सूचना सिंघपुरा चौकीको दी गई।
सिंघपुरा पुलिस प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां से एनडीआरएफ रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचकर सभी भैसों को रेस्क्यू कर निकालने का प्रयास शुरू किया और सभी 12 भैसों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया। जिसे भैंस मालिक नेक मो0 पुत्र नूर आलम निवासी नेरवा थाना चौपाल जिला शिमला को सौंप दी गई।
डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने पुश्टि की है।
Originally posted 2022-03-04 11:50:54.