पुलिस की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
शिमला आकर युवाओं के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रहे विदेशी
देशआदेश
पुलिस की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, इस साल नशे के कारोबार में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 25 विदेशी भी शामिल
इस साल अब तक कुल 501 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिला पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। जिले में कई विदेशी भी यहां के युवाओं के साथ मिलकर नशे का कारोबार चला रहे हैं। जिला स्तरीय एनकॉर्ड नार्को समन्वय केंद्र की बैठक में पेश की गई पुलिस की रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस साल जिले में 25 विदेशी नागरिकों को नशे के कारोबार में संलिप्त होने पर गिरफ्तार किया गया है।
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। जिले में कई विदेशी भी यहां के युवाओं के साथ मिलकर नशे का कारोबार चला रहे हैं। जिला स्तरीय एनकॉर्ड नार्को समन्वय केंद्र की बैठक में पेश की गई पुलिस की रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस साल जिले में 25 विदेशी नागरिकों को नशे के कारोबार में संलिप्त होने पर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार जिला भर में इस साल 224 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। इनमें कुल 501 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए 501 आरोपियों में से 414 हिमाचल के निवासी हैं, जबकि 62 अन्य राज्यों से संबंध रखते हैं। बाकी 25 विदेशी हैं। ये ज्यादातर चरस और चिट्टे की तस्करी में गिरफ्तार किए गए हैं। अधिकतर नागरिक नाईजीरियन हैं।
शिमला पुलिस ने नशे की तस्करी में कई बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया था, उनमें भी कई विदेशी नागरिक पकड़े गए थे। इनमें से कई दिल्ली में बैठकर नशे का नेटवर्क चला रहे थे। कई विदेशी यहां आकर स्थानीय युवाओं के माध्यम से भी नशे का कारोबार चला रहे हैं। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक 78 किलो से ज्यादा चरस बरामद की जा चुकी है। इसके अलावा 25 किलो, अफीम, 3 किलो पकड़ी जा चुकी है। आरोपियों से 7 किलो से ज्यादा चिट्टा भी अब तक बरामद हो चुका है।
जनप्रतिनिधियों की मदद से तैयार हो रहा खुफिया नेटवर्क
नशे के तस्करों तक पहुंचने के लिए जिला पुलिस ने भी अपना खुफिया नेटवर्क विकसित किया है। जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पंचायत स्तर तक नशे के खिलाफ सूचना तंत्र को मजबूत बनाया जा रहा है। पिछले काफी समय से पुलिस ने इनकी मदद से कई मामले पकड़े हैं।
पुलिस को जनप्रतिनिधियों की मदद से अवैध भांग की खेती का भी पता लग रहा है। इसके अलावा पुलिस ने ड्रोन की मदद से भी भांग की खेती का पता लगाने की मुहिम छेड़ी है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने नशे की तस्करी रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं।

