Jan 25, 2026
LOCAL NEWS

खाद्य आपूर्ति विभाग ने किया सतौन बाजार का औचक निरीक्षण, ठोका 5500 जुर्माना

खाद्य आपूर्ति निगम एवं उपभोक्ता विभाग के निरीक्षक राजेन्द्र ने आज सोमवार को गिरिपार क्षेत्र के सतौन बाजार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 10 दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन तथा रेट लिस्ट चेक की गई।

इस दौरान एक मीट दुकान पर रेट न लगने पर ,दुकानदार का मौके पर ₹5500– का जुर्माना किया गया ।उक्त दुकानदार की लोगों से कई बार अधिक रेट पर मीट बेचने से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हो रही थी।दुकानदार को पहले एक बार लिखित चेतावनी भी दी गई थी,परन्तु विक्रेता/दुकानदार के द्वारा इसके बावजूद भी रेट लिस्ट प्रदर्शित नही की गई थी।

इसके अलावा, अन्य दुकानदारों को भी प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग न करने तथा दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करने की हिदायत दी गई है।

Originally posted 2022-03-21 12:13:23.