सालवाला और नघेता ने जीते मैच, अगले दौर में किया प्रवेश
नाग देवता मंदिर खेल मैदान में फारेस्ट फायर फाइटर की ओर से वन मण्डल स्तर पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता
न्यूज़ देशआदेश
गिरिपार डोबरी सालवाला पंचायत स्थित नाग देवता मंदिर खेल मैदान में फारेस्ट फायर फाइटर की ओर से वन मण्डल स्तर पर छह दिवसीय मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता के फर्स्ट राउंड में सालवाला की टीम ने बनौर टीम को 50 रनों से पराजित किया।
सालवाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 117 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनौर टीम के बल्लेबाज कोई खास नहीं कर पाए और मात्र 68 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। इस मैच में सालवाला टीम के प्रदीप को मैन ऑफ द मैच रहे।
वहीं अगला मैच नघेता और कोडगा सखोली के बीच हुआ। जिसमें नघेता ने कोडगा सखोली की टीम को 31 रनों से पराजित कर अगले दौर में स्थान पक्का किया।
जिसमे नघेता के खिलाड़ी राहुल भारद्वाज ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली और 3 विकेट भी चटकाए। इन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया।
इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी भगानी बस्ती राम, बीओ सुरेश कुमार, माजरा आरओ, बीओ पलौड़ी, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट प्रवीण कुमार,वन रक्षक प्रवीण कुमार, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।
Originally posted 2022-03-25 08:43:35.