Jul 27, 2024
LOCAL NEWS

बनौर और शमाह-पमता गांव की दो बेटियां बनी पुलिस निरीक्षक

बनौर और शमाहा-पमता गांव की दो बेटियां बनी पुलिस निरीक्षक

कविता और सुषमा का पुलिस निरीक्षक पदोन्नत होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल, घर पर लगा बधाइयों का तांता

न्यूज़ देशआदेश

गिरिपार क्षेत्र की बेटियां हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व बना रही है। हाल ही में दो बेटियां सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पदोन्नत हुई है। पमता गांव की सुषमा कपूर व बनौर की कविता चौहान के पदोन्नत से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

आँजभोज क्षेत्र के गांव बनौर की बेटी कविता चौहान ने उपनिरीक्षक से पदोन्नति पाकर निरीक्षक बनकर अपने परिवार, ससुराल समेत जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है। कविता के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।

उन दोनों के इंस्पेक्टर पद पर चयन की सूचना घर पहुंची कि परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। परिवार व क्षेत्र की जनता की यही मंशा थी कि बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ें, परिवार को नई राह दिखाई है।

बता दें कि कविता चौहान का जन्म आँजभोज क्षेत्र के दूरदराज गांव बनौर तथा सुषमा कपूर का गिरिपार क्षेत्र की शामाह पमाता गांव में हुआ।

साधारण परिवार, सरल स्वभाव व मृदुभाषी कविता चौहान को सब इंस्पेक्टर बनने के बाद ऊना जिले में तैनाती मिली है। कविता चौहान ने वैवाहिक जीवन मे भी कदम रखा है। इनके पति सुदेश तोमर प्रोफेसर पद पर तैनात है। पदोन्नति के बाद सोशल मीडिया पर लोग बधाइयां दे रहे है।