Apr 6, 2025
LOCAL NEWS

राहत: ब्यास गाँव में लो वोल्टेज की समस्या हुई दूर, ऊर्जामंत्री का किया धन्यवाद

राहत: ब्यास गाँव में लो वोल्टेज की समस्या हुई दूर, ऊर्जामंत्री का किया धन्यवाद

देशआदेश

पांवटा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोटड़ी ब्यास के ब्यास गाँव में लो वोल्टेंज की लंबे समय से समस्या बनी हुई थी । लेकिन आज मंगलवार को ऊर्जामंत्री के सफल प्रयासों से ट्रान्स्फ़ॉर्मर को अप्ग्रेड कर 100के॰वी॰ का लगवाया गया।जिसके लिए ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री Sukhram Chaudhary का विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया। वहीं ग्राम वासियों ने सभी लाभान्वितो को हार्दिक बधाई भी दी है।

Originally posted 2022-05-17 15:36:12.