मंगलवार को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी:एसडीओ
मंगलवार को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी:एसडीओ
न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब
विद्युत सब डिवीज़न पुरुवाला के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में मंगलवार को राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारी 33 केवी लाइन्स की मेंटेनेंसएवं रखरखाव कार्य करेगी। इसके चलते मंगलवार को 9 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
यह जानकारी राज्य विद्युत बोर्ड उप मण्डल पुरुवाला के सहायक अभियंता अरुन दीप सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि 14 सितंबर दिन मंगलवार सुबह 9 से शाम 6 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इससे गिरिपार पुरुवाला, भगानी, गोरखुवाला, सालवाला, राजपुर, अंबोया, किलौड़, खोदरी माजरी, नघेता, बनौर, भैला, कंडेला, खोडोवाला बढ़ाना, क्लाथा, और बांगरण क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
Originally posted 2021-09-13 09:13:52.

