Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

यमुना नदी में अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर पकड़े:खनन निरीक्षक

यमुना नदी में अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर पकड़े:खनन निरीक्षक

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

बरसात के दिनों में नदी नालों में सक्रिय हुए खनन माफियाओं पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खनन विभाग ने सिंघपुरा पुलिस की सहायता से अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को मौके पर दबोचा। विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर संचालकों पर 12 हजार रुपये का जुर्माना ठोका। जबकि, एक मामला अदालत भेजा।

खनन निरीक्षक मंगतराम शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से विभाग को गोरखुवाला और सिंघपुरा में यमुना नदी किनारे अवैध खनन की गुप्त सूचनाएं मिली थीं, जिस पर विभाग की टीम ने सिंघपुरा पुलिस के साथ औचक छापामारी की। छापामारी के दौरान अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टरों को मौके पर दबोचकर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई गई है।

उन्होंने बताया कि अवैध खनन करते पकड़े गए दो ट्रैक्टरों से मौके पर ही 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया तो वहीं एक मामला आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया है।

जिला सिरमौर खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि बरसात के मौसम में कुछ अवैध खनन करने वाले सक्रिय हो गए हैं जिन पर विभागीय कार्रवाई अमल लाई जा रही है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई नदी के किनारे अवैध खनन करते हुए दिखे तो उसकी सूचना विभाग को जरूर दें ताकि अवैध खनन को रोका जा सके।

उन्होंने अवैध खनन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि एक से अधिक बार अवैध खनन करते पकड़े गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Originally posted 2021-09-01 00:29:57.