Apr 5, 2025
LOCAL NEWS

Good News: रोटरी पावंटा ने गर्ल्स स्कूल पांवटा को भेंट किया 150 लीटर क्षमता वाला वॉटर कूलर

Good News: रोटरी पावंटा ने गर्ल्स स्कूल पांवटा को भेंट किया 150 लीटर क्षमता वाला वॉटर कूलर

जरूरतमंद के लिये रोटरी क्लब हर संभव सहायता प्रदान को तैयार:- अनिल सैनी

न्यूज़ देशआदेश

शनिवार को रोटरी पांवटा द्वारा गर्ल्स सिनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब को 150 लीटर क्षमता वाला वाटर कूलर दिया गया, गर्ल्स स्कूल मे काफी ज्यादा संख्या दूर क्षेत्र से पढने बच्चे आते है।


इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा वाटर कूलर की डिमांड की गई थी, क्योंकि कोविड महामारी के बाद से सरकारी स्कूलों मे बच्चो की संख्या मे बहुत ज्यादा हिजाफा हुआ है,इस लिए स्कूल मे ठंडे पीने के पानी की व्यवस्था जरूरी है, इसलिए रोटरी पांवटा ने गर्ल्स स्कूल मे आज वाटर कूलर भेंट किया है, वैसे भी रोटरी द्वारा समय समय पर गर्ल्स स्कूल के लिए हर संभव सहायता प्रदान की है, रोटरी का उद्देश्य ही आम जनमानस की सेवा करना है, यह प्रोजेक्ट श्री सुरेश गर्ग जी एम डी जीयोन लाईफ सांईस के सहयोग से किया गया है।
इस अवसर पर मनमीत सिंह प्रेजिडेंट रोटरी पांवटा, प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी,विनोद शर्मा निदेशक जियोन लाईफ सांईस, हिमांशु भाटिया,राकेश रहल उपाध्यक्ष, शांति स्वरूप गुप्ता, दीर्घायु प्रसाद प्रिसिंपल, राकेश बंसल,प्रतिभा पांडेय, कामराज जी, एस एम सी अध्यक्ष इन्द्र सिंह राणा एवं स्कूल प्रबंधन मौजूद रहा।

Originally posted 2022-05-21 07:19:14.