Dec 13, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा कांग्रेस ने कलाथा बढाना पंचायत में किया जन संपर्क

 

पांवटा कांग्रेस ने कलाथा बढाना पंचायत में किया जन संपर्क

बढ़ती महंगाई में आम आदमी की टूटी कमर, युवा बेरोजगार सड़कों पर:चौ.किरनेश जंग

देश आदेश पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा के गिरिपार क्षेत्र में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग के नेतृत्व में पांवटा कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कलाथा बढाना पंचायत में जन संपर्क किया। पूर्व में नजर आ रहे कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए जन हित कार्यों के बारे में लोगों को बताया।

चौधरी किरनेश जंग ने कहा बीजेपी सरकार हमेशा झूठ बोलती रही है।जनता हित में कोई कार्य नहीं कर रही है।आज महंगाई चरम सीमा पर है।गरीब आदमी परेशान है। बढ़ती महंगाई में आम आदमी की कमर टूट चुकी है। युवा बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे है।बीजेपी सरकार ने आम आदमी को हर तरीके से ठगा है। जिसका जवाब क्षेत्र की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में चुन चुन देगी।

इस मौके उनके साथ साधु राम, संत राम चौहान, जगदीश चौहान, नीटू फौजी, रंजीत फौजी, रमेश, भगत, राजू, प्रदीप, जगत सिंह, राम लाल, कुंदन सिंह, लाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Originally posted 2022-02-14 13:33:32.