Sep 20, 2024
LOCAL NEWS

बिना पुलिस सत्यापन के मिले बाहरी राज्यों के 105 रेहड़ी फड़ी वाले

बिना पुलिस सत्यापन के मिले बाहरी राज्यों के 105 रेहड़ी फड़ी वाले

न्यूज़ देशआदेश

 

पांवटा साहिब (सिरमौर)। प्रशासन, पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने पांवटा शहर में ंसत्यापन (वैरिफिकेशन)अभियान चलाया। सोमवार को तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री व ईओ अजमेर ठाकुर की अगुवाई में रेहड़ी फड़ी वालों की पुलिस सत्यापन की गई। इस दौरान करीब 105 ऐसे रेहड़ी-फड़ी संचालक मिले जिनकी कोई पुलिस सत्यापन नहीं हुई थी। इनको जरूरी पुलिस सत्यापन, औपचारिकता व प्रक्रिया पूरी करवाने के निर्देश दिए गए।

बता दें कि स्थानीय संगठनों ने बाहरी राज्यों से पांवटा क्षेत्र में कार्य करने वालों की सत्यापन करवाने का आग्रह स्थानीय प्रशासन से किया था जिससे दूसरे राज्यों से किसी अपराधी और आपराधिक प्रवृत्ति के छिपने व शांत माहौल को बिगाड़ने की आशंका को कम किया जा सके। इसके बाद एसडीएम पांवटा साहिब ने टीम गठित की। इसमें तहसीलदार पांवटा, एसएचओ पांवटा, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक, कार्यकारी अधिकारी पांवटा, आरटीओ नाहन व पंचायती क्षेत्रों के लिए बीडीओ पांवटा को शामिल किया।

सोमवार को तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री, कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बाहरी राज्यों से पांवटा में काम करने वाले रेहड़ी फेहड़ी, आइसक्रीम, रेडीमेड कपड़ों समेत अन्य दुकानों के संचालकों की पुलिस सत्यापन शुरू कर दी। इस अभियान में टीम ने बद्रीपुर से लेकर शमशेरपुर और मुख्य बाजार में करीब 157 से अधिक बाहरी लोगों के दस्तावेज व आधार कार्ड जांचे।
इस दौरान बिना पुलिस सत्यापन के करीब 105 व्यापारी मिले। इनके पास नगर परिषद की अनुमति भी नहीं थी।

तहसीलदार ने सभी रेहड़ी फड़ी वालों को पुलिस सत्यापन की अनिवार्यता के बारे में बताया गया। तहसीलदार पांवटा साहिब वेदप्रकाश अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम का सत्यापन अभियान जारी रहेगा।