Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब में 9 से 11 मार्च तक आयोजित होगा होली मेला:एसडीएम

 

पांवटा साहिब में 9 से 11 मार्च तक आयोजित होगा होली मेला:एसडीएम

6 से 8 मार्च तक गुरुद्वारा साहिब के धार्मिक मेले का होगा आयोजन:गुंजीत सिंह चीमा

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब – होली मेले के आयोजन के संदर्भ में आज नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब के सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने की।

उपमंडल दंडाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब में इस वर्ष होली मेला 9 से 11 मार्च तक नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब द्वारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गुरुद्वारा साहिब में 6 से 8 मार्च तक धार्मिक मेले का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 6 से 11 मार्च तक आयोजित होने वाले होली मेले के दौरान 9 से 11 मार्च तक तीन सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंजाबी व हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
बैठक के दौरान कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर सिंह ने क्रमवार एजेंडा प्रस्तुत किया।

उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने एजेंडे के अनुसार बैठक में मौजूद क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों तथा नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा, पार्षदों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मेले में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में चर्चा की।

इस के अतिरिक्त उन्होंने पानी, बिजली, यातायात तथा अन्य मूल-भूत व्यवस्थाओं बारे भी विस्तारपूर्वक चर्चा की ताकि मेले के आयोजन को सफल बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान बाहर से आने वाले लोगों तथा स्थानीय लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।आयोजित मेले के दौरान तथा इस के उपरांत क्षेत्र में साफ सफाई की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, नगर पालिका पांवटा साहिब के विभिन्न पार्षद, पूर्व अध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा तपेंद्र सिंह तथा अजगर अली, व्यपार मण्डल अध्यक्ष अनिंदर सिंह नोटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।