Nov 7, 2024
LOCAL NEWS

रक्त नालियों में नहीं बल्कि मानव की नाड़ियों में बहे”: बाबा हरदेव

रक्त नालियों में नहीं बल्कि मानव की नाड़ियों में बहे”: बाबा 

बद्रीपुर: रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन आदर्श कॉलोनी में लगेगा रक्तदान शिविर:संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन

पांवटा साहिब: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सौजन्य से आने वाले दिन रविवार दिनांक 19/06/2022 को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है यह रक्तदान शिविर संत निरंकारी सत्संग भवन आदर्श कॉलोनी बद्रीपुर में लगाया जाएगा ।

“रक्त नालियों में नहीं बल्कि मानव की नाड़ियों में बहे” बाबा हरदेव सिंह महाराज के वचनों से प्रेरणा लेकर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन लगातार इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है।

इच्छुक रक्तदाता इस दिन आदर्श कॉलोनी बद्रीपुर में संत निरंकारी सत्संग भवन पर पहुंचे और रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान करें