Nov 12, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब: बिजली महोत्सव 25 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा

बिजली महोत्सव 25 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा

 

सिरमौर में होगा दो कार्यक्रमों का आयोजन, ऊर्जा मंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष मुख्यातिथि के रूप में करेंगे शिरकत

न्यूज़ देशआदेश

 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 25 से 31 जुलाई तक बिजली महोत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत जिला सिरमौर में दो कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

 

उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बिजली महोत्सव के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम पांवटा साहिब में 25 जुलाई को मनाया जाएगा जिसमें ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। 29 जुलाई को राजगढ़ में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें सांसद सुरेश कश्यप मुख्यातिथि होंगे।

उपायुक्त ने कहा कि इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री कुसुम योजना, 125 यूनिट मुफ्त बिजली के लाभार्थी, सौभाग्य योजना और रूफटॉप सोलर के लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा। इस दौरान लाभार्थियों को लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। नुक्कड़ नाटक का मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार, सहायक आयुक्त घनश्याम दास और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा संबंधित उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन, उपमंडल दंडाधिकारी राजगढ़ कपिल तोमर वर्चुअल माध्यम से जुड़े।