“राधे गोविंदम” रेस्टॉरेंट में परोसा जा रहा नवरात्रि में व्रत का स्वादिष्ट खाना
“राधे गोविंदम” रेस्टॉरेंट में परोसा जा रहा नवरात्रि में व्रत का स्वादिष्ट खाना
देशआदेश मीडिया
नवरात्रि में व्रत का खाना देखकर मुंह में पानी आ जाता है और आए भी क्यों न..आखिरकार ये खाना न केवल देखने में अट्रैक्टिव होता है बल्कि स्वाद में भी लजीज होता है।
आजकल के नवरात्रि व्रत के दिनों में पांवटा शहर में खुला नया “राधे गोविंदम” रेस्टॉरेंट में ऐसे ऐसे पकवान बनाए जाते हैं जिसे देखकर कोई भी अपने ऊपर काबू नहीं कर सकता।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गुरु की नगरी पांवटा साहिब में कौन सी ऐसी जगह है जहां पर न केवल आपको व्रत वाला लजीज खाना मिलेगा बल्कि स्पेशल ऑफर भी मिलेंगे।
नवरात्रि के मौके पर पांवटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर के निकट देहरादून मार्ग पर “राधे गोविंदम” रेस्टोरेंट पूरी तरह से नौ दिनों के रंग में रंग चुका है।
दोपहर से यहां पर आपको व्रत वाले खाने की ऐसी ऐसी स्पेशल डिशेज परोसी जाएंगी जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
विकासनगर, देहरादून, यमुनानगर, शिलाई, नाहन, कालाअंब, सेलाकुई, सतौन, समेत तमाम गुरु नगरी के शहर पांवटा साहिब और आसपास के गांवों से व्रती भक्तों को भोग लगाकर मनपसंद डिशेज़ परोसी जाती है।
एकादशी थाली 280
पनीर वेज कढ़ी, साबूदाना, साबूदाना कटलट, पकौड़े, जीरा आलू, 4 (पूड़ी)
साबूदाना पापड़, आलू की स्पेशल सब्जी, कुट्टू की पूड़ी और व्रत के चावल का लुत्फ भी आप इस “राधे गोविंदम” रेस्टोरेंट में उठा सकते हैं।