Apr 19, 2025
Popular News

खुश ख़बर: TGT शिक्षक सुरेन्द्र ठाकुर बने सेक्शन ऑफिसर, G.P. कंडेला-अदवाड के गांव कुलथिना से रखते है ताल्लुक़

खुश ख़बर: TGT शिक्षक सुरेन्द्र ठाकुर बने सेक्शन ऑफिसर, G.P. कंडेला-अदवाड के गांव कुलथिना से रखते है ताल्लुक़

वर्ष 2019 में लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा की उतीर्ण,  गिरिपार आँजभोज क्षेत्र का किया नाम रोशन

प्रदेश के वित एवं लेखा विभाग में देंगे सेवाएं, क्षेत्र में खुशी की लहर

न्यूज़ देशआदेश

उपमंडल पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत कंडेला-अदवाड के दूर दराज गांव कुलथीना से TGT शिक्षक सुरेन्द्र ठाकुर S/o श्री शांति स्वरूप तोमर का चयन हिमाचल प्रदेश के वित्त एवं लेखा विभाग HPFAS में बतौर अनुभाग अधिकारी (Section Officer) के पद के लिए हुआ है।

बता दें कि यह परीक्षा 2019 में हुई थी, जो कि हाईकोर्ट में मामला होने के कारण लंबित थी। यह परिणाम लोक सेवा आयोग द्वारा कल शुक्रवार को ही घोषित हुआ है। वर्तमान मे यह टीजीटी के तौर पर शिक्षा विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं। इस से पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर है।

उनकी इस उपलब्धी पर उनके सगे संबंधी और मित्रगण मोहन तोमर, सुनील तोमर, ग्यार सिंह नेगी, तपेंदर ठाकुर, आदेश शर्मा, सुंदर सिंह, श्याम सिंह तोमर, ईश्वर ठाकुर, रामलाल हानडा, राजेश परमार समेत तेलेयीक परिवार आदि ने बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Originally posted 2022-07-23 12:06:53.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *