Oct 15, 2024
LOCAL NEWS

शनिवार को चलो शिमला….पेंशन अधिकार रैली में :सुनील

शनिवार को चलो शिमला….पेंशन अधिकार रैली में :सुनील

पांवटा के विश्राम गृह में NPSEA खंड की बैठक संपन्न: सिंगटा

देशआदेश

पांवटा साहिब:-पुरानी पेंशन बहाली की मांग आज देश की प्रमुख मांग है। यह मांग कर्मचारियों के स्वाभिमान से सीधे जुड़ी हुई है। राज्य के सभी जिलों में पेंशन संकल्प रैली आयोजित होने के पश्चात अब 13 अगस्त को शिमला में पेंशन अधिकार रैली की जाएगी। इस बारे NPSEA खंड पांवटा की बैठक भी 11 अगस्त को बीआर सिंगटा ब्लॉक अध्यक्ष की अध्यक्षता में पांवटा के विश्राम गृह में आयोजित की गई।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील तोमर, जगदीश परमार जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओपी शर्मा, जोगीराम कन्याल, राजेश भारद्वाज आदि शामिल रहे। इस दौरान रैली में भाग लेने संबंधी रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में सभी पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के पश्चात ये निष्कर्ष निकाला गया कि रैली में पांवटा खंड से भाग लेने वाले कर्मियों की संख्या इस बार 3000 से अधिक है। सारे इंतजामात किये गए। सभी ने रैली में भाग लेने की प्रतिबद्धता दोहराई।पांवटा खंड इं सभी स्वयं सेवियों के प्रति आभार भी प्रकट करता है।

वहीं 13 अगस्त को शिमला रैली को पेंशन अधिकार रैली का नाम दिया गया।
जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार से अपना अधिकार मांगा जाएगा।